Mandatory Bank Account Details Submission Under GST

GSTR-3B एक MONTHLY FILING RETURN हैं. जिसमें हमे अपनी ONE MONTH की SALE और PURCHASE का सामुहिक विवरण प्रस्तूत करते हैं. और इस RETURN के अंतगर्त अपने फाइनल टैक्स का भुगतान भी करते हैं. (TOTAL OUTPUT - TOTAL ITC). IF ANY TAX LIABILITY THEN AFTER YOU WILL TAX LIABILITY & FILE THE RETURN. यह RETURN सभी GST में REGISTERED DEALERS को भरना COMPULSARY हैं. RETURN को FILE ना करने पर GST के अंतगर्त LATE FEE का भी प्रावधान हैं. तो आईये जानते हैं फॉर्म GSTR-3B के अंतगर्त किन किन बातो का विवरण दिया जाता हैं:-
TABLE NO 3.1:- Details of Outward Supplies and Inward Supplies Liable to Reverse Charge
(a) Outward taxable supplies (Other than zero rated, nil rated and exempted):- इसके अंतगर्त आपको सभी टैक्सेबल सेल्स की Value प्रस्तुत करनी हैं और उन पर जो भी टैक्स लगा हैं वो भी दिखाना हैं ध्यान रहे की आपको इसके अंतगर्त कोई भी zero rated, nil rated and exempted सेल्स की Value नहीं दिखानी हैं.
(b) Outward taxable supplies (Zero rated):- इसके अंतगर्त आपको सभी Zero Rated Supplies दिखानी हैं। "Zero Rated Supplies" में export को शामिल किया जाता हैं आसान शब्दो में कहे तो इसमें हमे सभी Exports की Value दिखानी होती हैं चाहे Export Other Countries में की गयी हो या SEZ में. Zero Rated Supplies में Export, Deemed Export और SEZ की गयी Supplies को शामिल किया जाता हैं.
(c) Other outward supplies (Nil Rated, Exempted):- Nil Rated में वह Supplies आती हैं जिस पर Tax तो हैं लेकिन वह Nil Rated हैं यानिकि "0%" टैक्स हैं. और Exempted Supplies को u/s 11 में बताया गया हैं.
(d) Inward supplies (Liable to reverse charge):- इसके आपने जितनी भी Unregistered Dealer से Purchase करी और Reverse Charge Mechanism के तहत आपकी Liability बनती है की आप उस Value पर खुद से टैक्स जमा कराये। इसके अंतगर्त Recipient की Liability हैं की वह RCM के तहत उस Value पर टैक्स जम कराये जैसे:- GTA की Service, Advocate की Service, Seminars की Service Etc.
(e) Non-GST outward supplies:- इसके अंतगर्त वह सभी supplies शामिल होती हैं जिसे GST में शामिल नहीं किया गया हैं जैसे:- पेट्रोल, डीज़ल अल्कोहल आदि.
TABLE NO 3.2:-Of the supplied shown in 3.1(a) above, details of inter-state supplies made to unregistered persons, composition taxable persons, and UIN holders
Comments